Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज |<br />#DelhiNcr#DelhiRain#DelhiWeather#DelhiNews#VoiceofBharatTv<br />-दिल्ली -NCR में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है...इसी के साथ दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिली है ...लेकिन हर साल की तरह इस साल भी बारिश ने कई लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर दी है....हफ्ते का आज पहला दिन है इसी के साथ लोग ऑफिस जाने के लिए लंबे ट्रेफिक जाम में फंस गए है...और कई जगह हवाओं के कारण पेड़ उखड़े है जिसकी वजह से कई रास्ते जाम हो गए